प्रयागराज, अगस्त 22 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के रहने वाले सुफियान ने हाल ही में प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज के लिए मदीना शरीफ से दुआ किया था लेकिन अब सूफियान इलाहाबादी ने अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।
एक वीडियो जारी कर उन्होंने खुलासा किया है कि उनके घर का पता सार्वजनिक होने के बाद से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा बहाल करने की अपील की है। सूफियान इलाहाबादी ने बताया कि जब उन्होंने प्रेमानंद महाराज जी के स्वास्थ्य के लिए दुआ की थी, तो उसके बाद कुछ मीडियाकर्मी उनके घर पहुंचे और इस दौरान उनके घर का पता सार्वजनिक हो गया।
उन्होंने स्वीकार किया कि कुछ महाराज जी के भक्त भी उन्हें बधाई देने आए थे, लेकिन यह पता सार्वजनिक होना अब उनके लिए परेशानी का सबब बन गया है। सूफियान ने वीडियो में बताया कि पिछले तीन-चार दिनों से कुछ लोग रात को 12 बजे, 2 बजे और तीन बजे बाइक से उनके घर के पास आ रहे हैं। ये लोग उनके परिवार के सदस्यों को उठाकर (जगाकर) उनसे रास्ता पूछते रहते हैं। उनके पिताजी घर के अंदर से ही रास्ता बता देते हैं, लेकिन वे लोग बाहर आकर समझाने की ज़िद करते हैं।
सूफियान ने अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि उनका घर बस्ती से बाहर और एकांत में है, जिसके चलते उन्हें अपने परिवार के साथ किसी भी हादसे की आशंका सता रही है। उनका मानना है कि अगर कोई अनहोनी होती है, तो शोर-शराबा मचाने पर भी गांव वाले तुरंत एकजुट नहीं हो पाएंगे। मदद पहुंचने में समय लगेगा।अपनी सुरक्षा को प्राथमिकता बताते हुए सूफियान इलाहाबादी ने उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और विशेष रूप से मुख्यमंत्री से यह गुहार लगाई है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाए, ताकि वह और उनका परिवार सुरक्षित महसूस कर सकें। उन्होंने यह भी इच्छा व्यक्त की कि उन्हें अपनी सुरक्षा स्वयं करने में सक्षम बनाया जाए। उन्होंने जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित