बेंगलुरु , अक्टूबर 31 -- प्रेनेलन सुब्रायेन (पांच विकेट) और लुथो सिपामला की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ए टीम ने पहले अनौपचारिक टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को इंडिया ए को पहली पारी में 234 के स्कोर पर ढ़ेर करने के बाद स्टंप के समय अपनी दूसरी पारी में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बना लिये हैं और उसके पास 105 रनों की मजबूत बढ़त हो गई है।
दक्षिण अफ्रीका ए ने कल के नौ विकेट पर 299 के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया। सुबह के सत्र में गुरनूर बरार ने ओकुहले सेले (छह) को आउटकर दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी का 309 के स्कोर पर समापन किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिये आयुष म्हात्रे और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने 90 रन जोड़े। 22वें ओवर में सुब्रायेन ने साई सुदर्शन को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। साई सुदर्शन ने 76 गेंदों में 10 चौके लगाते हुए 65 रन बनाये। इसके बाद देवदत्त पडिक्कल (छह) को भी सुब्रायेन ने आउट किया। साई सुदर्शन (32) को टी. मोरेकी ने आउट किया। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंडिया ए के बल्लेबाज अधिक देर तक नहीं टिक सके और अपने विकेट गंवाते रहे। रजत पाटीदार (19), कप्तान ऋषभ पंत (17), तनुष कोटियान (13), मानव सुथार (चार), अंशुल काम्बोज (पांच) और आयुष बदोनी 38 रन बनाकर आउट हुये। 58वें ओवर में सुब्रायेन ने खलील अहमद (चार) को आउटकर इंडिया ए की पारी को 234 के स्कोर पर अंत कर 75 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित