राजकोट , जनवरी 08 -- प्रियांशु मोलिया (113), हार्दिक पंड्या (75/तीन विकेट), जितेश (73) और विष्णु सोलंकी (54) की तूफानी पारियों के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत बड़ौदा ने गुरुवार को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी में चंड़ीगढ़को 149 रनों से शिकस्त दी।

392 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंड़ीगढ़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक के बाद एक अपने चार विकेट 75 के स्कोर तक गंवा दिये। अर्जुन आजाद (15), कप्तान मनन वोहरा (चार), निखिल ठाकुर (सात) और संयम सैनी (15) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये तरनप्रीत सिंह ने शिवम भांबरी के साथ पार को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 83 रनों की साझेदारी हुई। 28वें ओवर में महेश पिठिया ने तरनप्रीत सिंह (44) को आउटकर इस साझेदार को तोड़ा। विशु कश्यप (18) रन बनाकर आउट हुये। 35वें ओवर में हार्दिक पंड्या ने शिवम भांबरी को आउटकर बड़ौदा को बड़ी सफलता दिलाई। शिवम भांबरी ने 95 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाते हुए 100 रनों की पारी खेली।40वें ओवर में महेश पीठिया ने रोहित ढांडा (एक) को आउटकर 242 के स्कोर पर चंड़ीगढ़ की पारी का अंत कर दिया।

बड़ौदा के लिए महेश पीठिया और हार्दिक पंड्या ने तीन-तीन विकेट लिये। रसिख सलाम को दो विकेट मिले। निनाद रथ्वा और क्रुणाल पंड्या ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

आज यहां इससे पहले बड़ौदा ने गोवा के खिलाफ 391 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 11 रन के स्कोर अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिये। नित्य पंड्या (दो) और अमित हरिराम पासी (पांच) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद प्रियांशु मोलिया और विष्णु सोलंकी ने पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 80 रन जोड़े। 15वें ओवर में निशुंक बिरला ने विष्णु सोलंकी को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। विष्णु सोलंकी ने 49 गेंदों में आठ चौके लगाते हुए 54 रन बनाये। चौथे विकेट के रूप में कप्तान क्रुणाल पंड्या महज 20 रन बनाकर आउट हुये।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आये हार्दिक पंड्या ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और पांचवें विकेट के लिए प्रियांशु मोलिया के साथ 90 रन जोड़े। हार्दिक पंड्या ने 31 गेंदों में दो चौके और नौ छक्के उड़ाते हुए 75 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें 30वें ओवर में जगजीत सिंह ने आउट किया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये जितेश शर्मा ने भी चंड़ीगढ़ के गेंदबाजों की खूब खबर ली। उन्होंने 33 गेंदों में आठ चौके और चार छक्के उड़ाते हुए 73 रन बनाये।

46वें ओवर में सातवें विकेट के रूप में प्रियांशु मोलिया आउट हुये। उन्हें विशु कश्यप ने आउट किया। प्रियांशु मोलिया ने 106 गेंदों में 10 चौके और एक छक्का लगाते हुए 113 रनों की पारी खेली। निनाद रथ्वा (38), महेश पिठिया (एक) रन बनाकर आउट हुये। 50वें ओवर की पहली गेंद पर जगजीत सिंह ने राज लिंबानी (तीन) को बोल्ड कर बड़ौदा की पारी को 391 के स्कोर पर समेट दिया।

चंड़ीगढ़ के लिए जगजीत सिंह ने तीन विकेट लिये। रोहित ढांडा और हरतेजस्वी कपूर को दो-दो विकेट मिले। निशुंक बिरला, विशु कश्यप और तरनप्रीत सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित