राजकोट , जनवरी 06 -- प्रियांशु मोलिया (114) और विष्णु सोलंकी (132) के शानदार शतकों की मदद से बड़ौदा ने जम्मू-कश्मीर को विजय हजारे ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मुकाबले में मंगलवार को 76 रन से हरा दिया।
बड़ौदा ने 50 ओवर में 332 रन का स्कोर बनाया और जम्मू-कश्मीर को 45.3 ओवर में 256 रन पर निपटा दिया। जम्मू-कश्मीर की तरफ से दीक्षांत कुंडल ने 66 और कंवलप्रीत सिंह ने 65 रन बनाये।
इससे पहले प्रियांशु मोलिया 113 गेंदों में नौ चौकों की मदद से 114 रन बनाकर रिटायर्ड आउट हुए जबकि प्लेयर ऑफ द मैच सोलंकी ने 108 गेंदों पर 132 रन में 13 चौके और चार छक्के लगाए।
बड़ौदा की छह मैचों में यह चौथी जीत है और वह 16 अंकों के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है। दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर की यह चौथी हार है और वह आठ अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित