बेंगलुरु , अक्टूबर 24 -- कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने शुक्रवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि जिस राज्य ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को दो बार दिल्ली भेजा है, उसे अभी तक दरकिनार क्यों किया जा रहा है।
श्री खरगे ने मीडिया से कहा, "हमने दो बार वित्त मंत्री को यहाँ से भेजा है, और बदले में हमें क्या मिलता है? कुछ नहीं।" उन्होंने कहा कि कर्नाटक देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ा योगदान देता है, रोज़गार पैदा करता है और एक वैश्विक प्रौद्योगिकी केंद्र बन गया है। यह राज्य इसके लिए मान्यता, पुरस्कार और संसाधनों के हकदार हैं। उन्होंने कर्नाटक के भाजपा सांसदो पर तंज कसते हुए पुछा, "वे क्या कर रहे हैं? संसद में राज्य की चिंताओं को उठा रहे हैं? वास्तव में नहीं। उन्होंने पूछा कि कर्नाटक के करों की जायज मांगों को बिहार चुनाव के साथ क्यों घसीटा जा रहा है? चुनाव के बाद भी यह मुद्दा लंबित रह जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित