भरतपुर , जनवरी 01 -- राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में अपने परिवार के साथ नववर्ष उत्सव का आनंद ले रही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार शाम की पारी में सफारी के दौरान बाघिन रिद्धि के शावकों को देखकर रोमांचित हो गयीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी अपने पति रॉबर्ट वाड्रा, पुत्र रेयान, पुत्री मिराया और रिहान की मंगेतर अवीवा बेग के साथ पांच जिप्सियों में सफारी पर गयी। वाड्रा परिवार ने दोपहर करीब दो बजे गणेश धाम द्वार से प्रवेश करके रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के ह्र्दयस्थल लेक एरिया और जोगी महल क्षेत्र में प्राकृतिक सुंदरता को निहारा। उन्हें जोन नंबर तीन में करीब ढाई घंटे की सफारी के दौरान बाघिन रिद्धि के शावकों के दीदार हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित