समस्तीपुर , नवम्बर 03 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी और कांग्रेस प्रत्याशी बी.के रवि के पक्ष में भव्य रोड शो किया।
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर श्रीमती वाड्रा ने आज समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधान सभा क्षेत्र में करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो किया।उन्होंने रोसड़ा बाज़ार स्थित नंद चौक से गांधी चौक तक रोड शो किया। इस रोड शो में पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव एवं कांग्रेस प्रत्याशी बी.के.रवि समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। पूरे रास्ते में लोगों ने फूलों की वर्षा कर श्रीमती वाड्रा का स्वागत किया। इस दौरान महिलाओं, युवाओं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
कांग्रेस महासचिव ने इस मौके पर जनता से कांग्रेस प्रत्याशी बी.के रवि के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार बदलाव चाहता है और महागठबंधन ही इस बदलाव की कुंजी है।
इस दौरान लोगों ने प्रियंका गांधी जिंदाबाद और कांग्रेस आएगी, बदलाव लाएगी जैसे नारों से माहौल को जोश से भर दिया।
प्रियंका गांधी के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा। पूरे मार्ग पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की गई थी। रोड शो के दौरान बड़े वाहनों के प्रवेश पर अस्थायी रोक लगाई गई थी, जिससे सुरक्षा में कोई चूक न हो।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित