कटिहार , नवंबर 08 -- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को कटिहार में चुनावी जनसभा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला और कहा कि आज देश में वही अधिकार खतरे में है, जिसके लिये महात्मा गांधी ने आज़ादी से पहले लड़ाई लड़ी थी, यानी जनता के वोट का अधिकार।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी जनता से उनका वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, 'पहले भारतीय जनता पार्टी ने संविधान की चोरी करने की कोशिश की और अब वे आपके वोट के अधिकार को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। इस साजिश में प्रधानमंत्री मोदी, चुनाव आयोग और गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं।'कांग्रेस महासचिव ने जनता से अपील की कि वे इस "विश्वासघात" का जवाब लोकतांत्रिक तरीके से दें। उन्होंने कहा कि देश को इस साजिश का जवाब भविष्य में देना होगा और जनता को अपने अधिकार की रक्षा करनी होगी।

बिहार में सत्तारुढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर हमला बोलते हुये प्रियंका गांधी ने कहा कि महिलाओं को 10,000 रुपये देने की योजना केवल चुनाव के समय मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि, '10- 20 साल गुजर गये, लेकिन आपके लिये कुछ नहीं किया गया है। अब चुनाव के समय ये 10 हजार रुपये दे रहे हैं। यह भी एक तरह की घूस है, जो आपके वोट के बदले दी जा रही है।'उन्होंने जनता से अपील की कि वे यह पैसे ले लें, लेकिन वोट सोच- समझकर डालें। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि, 'आपका वोट आपकी बेटियों और आपके भविष्य के लिये है। इसे व्यर्थ मत कीजिये। यह वोट ही आपकी अमानत है।'कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की राजनीति अब जनता को मुद्दों से भटकाने और धर्म के नाम पर बांटने तक सीमित रह गई है। उन्होंने कहा कि, 'प्रधानमंत्री की भाषा शैली देखिये, कट्टा, हत्या, अपहरण जैसे शब्द उनके भाषणों में सुनाई देते हैं। यह एक प्रधानमंत्री को शोभा नहीं देता। वह रोजगार, शिक्षा, स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय की बात नहीं करते।' उन्होंने कहा कि बिहार में 20 साल से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार है, लेकिन विकास की स्थिति जनता खुद बेहतर जानती है।

कांग्रेस नेता ने राज्य में शिक्षा और रोजगार की स्थिति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बिहार में हर साल करीब 25 लाख युवा प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं, लेकिन पेपर लीक होने से उनका भविष्य अंधकारमय हो जाता है। किसानों की हालत पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण न तो न्यूनतम समर्थन मूल्य मिलता है और न ही उपज का सही दाम।

प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, 'मोदी जी अपने दो मित्रों अडानी- अंबानी को देश की संपत्ति सौंप रहे हैं। वे उनके साथ दावत में शामिल होते हैं, लेकिन जनता के दुःख- दर्द में कभी उनके साथ नहीं दिखते हैं। गरीबों के कर्ज नहीं माफ़ किये जाते हैं, जबकि अडानी- अंबानी के 16 लाख करोड़ रुपये माफ़ कर दिये जाते हैं।'उन्होंने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भी चिंता जताई और कहा कि राज्य में अपराध तीन गुना बढ़ गया है और सबसे ज़्यादा अत्याचार दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़े वर्गों पर हो रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 'माफियाओं का राज' चल रहा है और बाहरी ठेकेदारों को ही तरजीह दी जा रही है।

आर्थिक नीतियों पर हमला करते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों ने छोटे उद्योगों को तबाह कर दिया, जिससे लाखों लोगों की नौकरियां चली गईं। उन्होंने कहा कि मजबूर होकर बिहार के लोग रोज़गार की तलाश में पलायन कर रहे हैं, पति बाहर जाकर अपमान झेलता है और घर पर महिलायें अकेले सारी मुश्किलें उठाती हैं। यह बिहार की उपजाऊ धरती के साथ अन्याय है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित