नयी दिल्ली , जनवरी 04 -- कांग्रेस ने वायनाड से लोकसभा सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा को असम में पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी का प्रमुख नियुक्त किया है।
पार्टी सूत्रों ने बताया कि इसके अलावा कांग्रेस ने पश्चिम बंगाल के लिए बीके हरिप्रसाद को स्क्रीनिंग कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। केरल के लिए यह जिम्मेदारी मधुसूदन मिस्त्री, और तमिलनाडु और पुड्डुचेरी की जिम्मेदारी टीएस सिंह देव को दी गई है।
श्रीमती वाड्रा को पहली बार पार्टी ने स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित