समस्तीपुर , नवंबर 03 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को समस्तीपुर जिले के रोसड़ा विधानसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो किया, जिसे कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि के समर्थन में आयोजित किया गया।
रोड शो में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी और पूरे इलाके में चुनावी जोश देखने को मिला।
रोसड़ा बाजार स्थित नंद चौक से गांधी चौक तक निकले इस रोड शो में प्रियंका गांधी खुले वाहन से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करती रहीं। उनके साथ मंच साझा करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख और सांसद पप्पू यादव भी मौजूद थे।
रोसड़ा की सड़कों पर सुबह से ही कांग्रेस कार्यकर्ता झंडे, बैनर और पोस्टर लेकर जुटने लगे थे।
सेवादल, महिला कांग्रेस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने 'प्रियंका गांधी ज़िंदाबाद' और 'बीके रवि विजयी हों' के जोरदार नारे लगाए। पूरे शहर में रोड शो के दौरान माहौल चुनावी रंग में रंग गया।
हालांकि प्रियंका गांधी ने मंच से कोई लंबा भाषण नहीं दिया, लेकिन उन्होंने जनता से बदलाव और बेहतर बिहार बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस कार्यकर्ता जनता की ताकत हैं और बिहार में विकास, रोज़गार और सम्मान की राजनीति को आगे बढ़ाना हमारा लक्ष्य है।'सांसद पप्पू यादव की मौजूदगी ने इस रोड शो को और भी खास बना दिया। दोनों नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी बीके रवि के पक्ष में जनता से मतदान की अपील की। इस मौके पर बड़ी संख्या में सेवादल, महिला कांग्रेस और स्थानीय समर्थक मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित