अजमेर, सितम्बर 29 -- राजस्थान में अजमेर के राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय की प्राचार्य रेखा मेहरा के खिलाफ अजमेर युवा कांग्रेस ने अनियमितताओं के आरोप लगाये हैं।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष के मोहित मल्होत्रा ने सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में प्राचार्य मेहरा की डिग्रियों पर सवाल उठाये। उन्होंनें वर्ष 2006 के बाद से ही महाविद्यालय में अनियमितता किये जाने का भी आरोप लगाया है। श्री मोहित और सचिव सागर मीणा ने राज्य सरकार से प्राचार्य के खिलाफ तत्काल जांच करके पद से निलंबित करने की मांग की है।
वहीं दूसरी ओर अभियांत्रिकी महाविद्यालय की प्राचार्य रेखा मेहरा ने युवा कांग्रेस के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि कुछ लोग महाविद्यालय में प्राचार्य के पद पर आने के लिए इस तरह का भ्रामक प्रचार कर रहे हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित