रायगढ़ , अक्टूबर 22 -- ) छत्तीसगढ़ में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ क्षेत्र में प्रस्तावित पुरंगा कोल ब्लॉक के विरोध में सैकड़ों ग्रामीण बुधवार को हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर रायगढ़ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की।
इस दौरान ग्रामीणों ने 'जल, जंगल, जमीन हमारा है' और 'गेट खोलो, गेट खोलो' के नारे लगाये। ग्रामीणों की प्रमुख मांग है कि जिला कलेक्टर स्वयं आकर उनसे चर्चा करें और उनकी आपत्तियों को गंभीरता से सुने।
गौरतलब है कि रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तेन्दुमुड़ी में मेसर्स अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड की प्रस्तावित भूमिगत कोयला खदान परियोजना का ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।
ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि कंपनी ने 869.025 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 22.5 लाख टन प्रति वर्ष उत्पादन क्षमता वाली भूमिगत खदान का प्रस्ताव रखा है। इस प्रस्तावित क्षेत्र में 621.331 हेक्टेयर वन भूमि, 26.898 हेक्टेयर गैर-वन भूमि और 220.796 हेक्टेयर निजी भूमि शामिल है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित