रायसेन , दिसंबर 14 -- मध्यप्रदेश में रायसेन जिला मुख्यालय के जिला अस्पताल में प्रसूता और बच्चा वार्ड में काकरोच पाए जाने के मामले को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया है। कलेक्टर के निर्देश पर गठित जांच समिति हरकत में आई और शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचकर निरीक्षण किया।
कलेक्टर द्वारा बनाई गई तीन सदस्यीय जांच टीम ने अस्पताल के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। जांच समिति की अध्यक्षता अपर कलेक्टर मनोज उपाध्याय कर रहे हैं। समिति में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.एन. मांडरे तथा लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर बी.के. सूत्रकार भी शामिल हैं। तीनों सदस्य शनिवार को जिला अस्पताल पहुंचे।
निरीक्षण के दौरान जांच टीम को भी प्रसूता और बच्चा वार्ड में काकरोच, खटमल और कीड़े मिले। अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों ने बताया कि खटमल, कीड़े और काकरोच के कारण उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मरीजों ने इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. यशपाल सिंह बाल्यान से भी शिकायत की। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल में मरीजों के पलंगों पर रेंगते काकरोच और कीड़े खुलेआम देखे जा सकते हैं। इस पूरे मामले को कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा ने गंभीरता से लेते हुए जांच दल गठित कर जांच के आदेश दिए थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित