कोरबा , नवंबर 01 -- छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में स्थित बाकी मोगरा थाना क्षेत्र के कसरेगा गांव से इंसानियत को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। प्रसव के बाद एक मां ने अपने नवजात शिशु को जिंदा ही बाड़ी में छोड़कर भाग गई।

शनिवार को जब नवजात की चीख-पुकार सुनकर किसान नरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे तो झाड़ियों में पड़ा बच्चा दिखाई दिया। बच्चे के शरीर पर खरोंच के निशान थे और मक्खियाँ व चींटियाँ झूम रही थीं। किसान ने तुरंत सरपंच और बाकी मोगरा थाना पुलिस को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एंबुलेंस के माध्यम से नवजात को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर होने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

बीएमओ डॉ. रश्मि कंवर ने बताया कि नवजात की हालत नाजुक थी, शरीर पर खरोंच के निशान थे, उसे एंटीबायोटिक डोज और ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया। डॉक्टरों के मुताबिक बच्चे का जन्म करीब 24 घंटे पहले हुआ है।

फिलहाल बाकी मोगरा थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के ग्रामीणों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। घटना के बाद गांव में आक्रोश और स्तब्धता का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित