आगरमालवा , जनवरी 03 -- मध्यप्रदेश के आगरमालवा जिला चिकित्सालय में आज प्रसव के दौरान एक गर्भवती महिला और उसके नवजात शिशु की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजन ने अस्पताल कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ागांव निवासी यास्मीन पति इक़बाल (31) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ. शीतल मालवीय द्वारा डिलीवरी कराई गई, लेकिन इस दौरान आवश्यक सावधानियां और समय पर उपचार नहीं किया गया। परिजन का कहना है कि डिलीवरी के दौरान लापरवाही बरती गई, जिससे पहले नवजात की और उसके बाद महिला की मौत हो गई।
मां और बच्चे की मौत की खबर मिलते ही अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
महिला चिकित्सक डॉ. शीतल मालवीय ने थाना प्रभारी को दिए गए अपने आवेदन में आरोपों से इंकार किया है। उनका कहना है कि डिलीवरी से पहले ही गर्भ में शिशु की मृत्यु हो चुकी थी, जबकि महिला की मौत बाद में हुई। चिकित्सक के अनुसार उपचार नियमानुसार किया गया और इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई।
प्रभारी सिविल सर्जन विजय सागरिया ने बताया कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाती है तो संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित