दरभंगा , दिसंबर 04 -- बिहार में दरभंगा जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक जगुन्नाथ रेड्डी जलारेड्डी ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों से ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया।

श्री रेड्डी ने आज नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक पुलिसकर्मी का मुख्य कर्तव्य कानून-व्यवस्था बनाए रखना, जनता की सेवा करना और अपराधों को रोकना है। उन्होंने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को भारतीय पुलिस सेवा परिवार में शामिल होने पर बधाई दी और उन्हें इस प्रतिष्ठित वर्दी की गरिमा और महत्व के बारे में बताया।

श्री रेड्डी ने कहा के पुलिस की छवि में सुधार के लिए यह आवश्यक माना गया है कि सिपाही आम लोगों की समस्याओं को धैर्य से सुनें और उनका समाधान करें।उन्होंने बताया कि ऐसे कार्यक्रम अक्सर सिपाहियों के मनोबल को बढ़ाने, उन्हें उनके कर्तव्यों और जिम्मेदारियों से अवगत कराने तथा निष्पक्ष और समर्पित सेवा के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित