हमीरपुर , नवम्बर 14 -- उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में शुक्रवार देर शाम दो मामलो में बकाया धनराशि न देने पर एसडीएम सदर ने बिजली विभाग का खाता कुर्क कर बकाया धनराशि जमा करने के आदेश दिया है।
एसडीएम सदर केडी शर्मा ने बताया कि नगर पालिका हमीरपुर ने बिजली विभाग पर हाउस टैक्स व ट्रांसफार्मर रखने के स्थान टैक्स समेत 18 लाख 70 हजार 600 रुपये व ब्याज समेत देने की नोटिस जारी की थी मगर बिजली विभाग ने इस ओर कोई ध्यान नही दिया। बिजली विभाग का खाता कुर्क नगर पालिका के पक्ष में धनराशि जमा करने के आदेश दिये है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित