मुरैना , नवम्बर 14 -- मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जिला प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ के निर्देश पर गुरुवार को राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने ग्राम भेसरोली में शासकीय भूमि पर किए गए बड़े पैमाने के अवैध कब्जे को हटाकर लगभग 50 लाख रुपये मूल्य की भूमि मुक्त कराई।अभियान का नेतृत्व एसडीएम जौरा शुभम शर्मा ने किया। उनके साथ नायब तहसीलदार गलेशा, थाना प्रभारी बागचीनी, राजस्व निरीक्षक और पटवारी दल मौजूद रहे। टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अवैध अतिक्रमण ध्वस्त किया।

जांच में पाया गया कि ग्राम भेसरोली की शासकीय भूमि, सर्वे क्रमांक 241 रकबा 4.38 हेक्टेयर में से 1.20 हेक्टेयर तथा सर्वे क्रमांक 327 रकबा 4.76 हेक्टेयर में से 0.30 हेक्टेयर, कुल करीब साढ़े सात बीघा भूमि पर अवैध रूप से आलू और सरसों की फसल बोई गई थी। साथ ही ईंटों से निर्माण कर कब्जे को स्थायी रूप देने का प्रयास चल रहा था। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर अवैध फसल नष्ट कर निर्माण कार्य हटवा दिया।

यह कार्रवाई ग्राम निवासी किशोर पुत्र जसरत सिंह की शिकायत पर की गई थी, जिसमें शासकीय भूमि पर अवैध फसल और निर्माण किए जाने की जानकारी दी गई थी। शिकायत की जांच के बाद प्रशासन ने तत्परता से अवैध कब्जा हटाया।

अभियान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे पूरी कार्रवाई शांतिपूर्वक और सफलतापूर्वक पूरी हुई। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शासकीय भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इसी तरह की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित