बिहार शरीफ , नवंबर 01 -- जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने शनिवार को नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा प्रहार किया और कहा कि, 'नीतीश कुमार की सरकार बनाने में उन्होंने स्वयं बड़ी भूमिका निभाई थी, लेकिन अब मुख्यमंत्री बूढ़े हो गये हैं और चोर- बदमाशों से घिर गये हैं।'श्री किशोर ने कहा कि अब जनता को डरकर लालू प्रसाद या नीतीश कुमार को वोट देने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों के पास अब 'जन सुराज' के रूप में एक नया विकल्प मौजूद है जो जनता की भागीदारी से एक नई राजनीति की शुरुआत करना चाहता है।
उन्होंने कहा कि, 'बिहार के लोग हर चुनाव में डरकर किसी न किसी पुराने चेहरे को वोट दे देते हैं। अब यह सिलसिला बंद होना चाहिये। जनता को सोचना होगा कि क्या 30 सालों में लालू और नीतीश ने बिहार को वह दिया, जिसके वह हकदार थे?'श्री किशोर ने दावा किया कि जन सुराज आंदोलन बिहार में सच्चे विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के नये मॉडल पर काम कर रहा है।
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी कटाक्ष करते हुये कहा कि, 'जब प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो कहते हैं कि हमने सस्ता डेटा दिया है, ताकि आप अपने बेटे या पति को गुजरात में मजदूरी करते देख सकें, लेकिन जन सुराज चाहता है कि आपका बेटा गुजरात न जाये, बल्कि बिहार में ही रोज़गार पाये।'उन्होंने कहा कि जन सुराज का मकसद बिहार से पलायन की समस्या को खत्म करना और हर जिले में रोजगार के अवसर पैदा करना है। श्री किशोर ने जनता से अपील की कि वे जन सुराज को एक राजनीतिक आंदोलन से आगे बढ़ाकर एक जन- आंदोलन बनायें। बदलाव की शुरुआत तभी होगी जब जनता खुद आगे बढ़ेगी। बिहार के लोग अब पुराने चेहरों से बाहर निकलकर नई सोच को मौका दें।
नालंदा के बेन बाजार में आयोजित रोड शो में हजारों लोग शामिल हुये, जहां भारी संख्या में उपस्थित युवाओं की भीड़ उत्साह से नारे लगाती दिखी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित