पटना , अक्टूबर 28 -- बिहार के करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को दो राज्यों की मतदाता सूची में नाम दर्ज रहने की वजह से मंगलवार को नोटिस जारी किया गया है।
श्री किशोर से यह स्पष्ट करने को कहा गया है कि उनका नाम दो अलग- अलग राज्यों बिहार और पश्चिम बंगाल की मतदाता सूचियों में क्यों दर्ज है।
निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि एक दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मतदान केंद्र- संत हेलेन स्कूल, बी. रानीशंकरी लेन में दर्ज है।
वहीं, बिहार की करगहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या- 367 (मध्य विद्यालय, कोनार, उ. भाग) क्रम संख्या- 621 में दर्ज है। साथ ही इस विधानसभा क्षेत्र में मतदाता पहचान संख्या- IUI3123718 भी दर्ज है।
जारी पत्र में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की संबंधित धाराओं का हवाला देते हुये निर्वाची पदाधिकारी ने कहा है कि किसी भी व्यक्ति का नाम एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में दर्ज नहीं किया जा सकता है। इस प्रावधान के उल्लंघन पर एक वर्ष तक का कारावास, जुर्माना या दोनों दंड एक साथ दिये जा सकते हैं।
निर्वाची पदाधिकारी ने प्रशांत किशोर से तीन दिनों के भीतर इस मामले पर अपना पक्ष प्रस्तुत करने को कहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित