नयी दिल्ली। , अक्टूबर 16 -- दिल्ली के जल मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों को बवाना में सीवर के कार्य जल्द गुणवत्ता के साथ पूरे करने के गुरुवार को निर्देश दिए।

श्री सिंह और दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने बवाना में चल रही सीवर परियोजनाओं को लेकर दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ आज समीक्षा बैठक की। बैठक में श्री इन्द्राज ने बवाना के बेगमपुर और शाहबाद की कई कॉलोनियों में चल रही सीवर परियोजनाओं में देरी से स्थानीय निवासियों को हो रही दिक्कतों के बारे में बताया।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि शाहबाद जीओसी एवं बेगमपुर जीओसी के अंतर्गत चल रहे सीवर परियोजनाओं का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। जो कार्य अब तक हुआ है, वह भी संतोषजनक नहीं है। अधूरे सीवर लाइनों, ओवरफ्लो तथा अस्वच्छ परिस्थितियों के कारण स्थानीय निवासियों को परेशानी हो रही है। इन परियोजनाओं के पूरा न होने के कारण सड़क, नाले और बुनियादी सुविधाओं से जुड़े बाकी विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं।

जल मंत्री ने दिल्ली जल बोर्ड को शेष कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही जल बोर्ड अधिकारीयों को डीएसआईआईडीसी के साथ समन्वय बनाकर काम करने के भी निर्देश दिए, ताकि सीवर लाइनों से प्रभावित सड़कों की मरम्मत का कार्य भी समय पर पूरा हो। उन्होंने बवाना में पर्याप्त जल आपूर्ति के लिए अनुमान और योजना बनाने को लेकर भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित