तिरुपति , जनवरी 11 -- आंध्र प्रदेश दक्षिणी ऊर्जा वितरण कंपनी लिमिटेड ने भारतीय स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक संघ (इप्पाई) द्वारा आयोजित 26वें राष्ट्रीय प्रवर्तक और नीति निर्माता सम्मेलन में पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीते हैं।

कर्नाटक के बेलगावी में हुए इस आयोजन में आंध्र की इस कंपनी ने ऊष्मा विद्युत उत्पादन, ग्रीन हाइड्रोजन को बढ़ावा देने, स्मार्ट मीटरिंग लागू करने, घरों की छत पर सौर ऊर्जा उत्पादन को बढ़ावा देने और इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने के क्षेत्रों में शीर्ष राष्ट्रीय रैंकिंग हासिल की।

इसी के तहत, शनिवार रात को हुए पुरस्कार वितरण समारोह में आंध्र की इस ऊर्जा वितरण कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक शिवशंकर लोथेती की ओर से निदेशक (परियोजना और आईटी) पी. अयूब खान ने पुरस्कार ग्रहण किए।

ये पुरस्कार भारतीय स्वतंत्र ऊर्जा उत्पादक संघ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ पूर्व केंद्रीय बिजली मंत्री सुरेश प्रभु, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव अजय मेहता और एमईआरसी के चेयरपर्सन संजय कुमार ने प्रदान किये। कंपनी के कर्मचारियों और स्टाफ ने संगठन द्वारा पांच राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार जीतने पर खुशी जाहिर की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित