प्रयागराज , नवंबर 13 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में बीते दो दिनों में 30 हजार से ज्यादा आरक्षित टिकट रद्द हुए हैं। सिर्फ प्रयागराज जंक्शन से ही 8,000 से अधिक टिकटों का कैंसिलेशन दर्ज किया गया है।
दिल्ली में हुए कार धमाकों के बाद सबसे ज्यादा प्रभाव प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली ट्रेनों पर पड़ा है।वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत, प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर जैसी वीआईपी ट्रेनों में अब सीटें आसानी से उपलब्ध हो रही हैं। गुरुवार तक वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत की चेयरकार श्रेणी में 246 सीटें खाली थीं जबकि हमसफर एक्सप्रेस में तत्काल कोटे में 165 बर्थ उपलब्ध थीं। जो सामान्य दिनों में अजीब स्थिति है।14 नवंबर की स्थिति के अनुसार 22435 वंदे भारत में 444 और सुबह वाली सेवा में 543 सीटें खाली देखी गईं है।
रेलवे रिकॉर्ड के मुताबिक, 10 और 13 नवंबर को प्रयागराज मंडल में कुल 30,909 आरक्षित टिकट रद्द हुए, जिनमें अकेले प्रयागराज जंक्शन से 8,106 टिकट शामिल रहे। 11 नवंबर को ही 4,022 टिकट निरस्त हुए। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरपीएफ और जीआरपी ने प्रयागराज जंक्शन, छिवकी, सूबेदारगंज, संगम और प्रयाग स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया। स्टेशनों के प्रतीक्षालय, विश्रामालय और सरकुलेटिंग एरिया की जांच की गई तथा स्निफर डॉग की मदद से ट्रेनों की जांच भी की गई। आरपीएफ प्रभारी अमित मीणा ने बताया कि गुरुवार को कई चरणों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और यह आगे भी जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित