प्रयागराज , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश में मंगलवार अपराह्न प्रयागराज-लखनऊ राजमार्ग के बीच शिवकुटी के पास चलती कार में आग लग गयी और देखते ही देखते कार आग के गोले में तब्दील हो गई।
राजमार्ग पर कार में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई मौके पर पहुँची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कार में आग लगने से उसमें सवार लोगों ने कूद कर अपनी जान बचायी।
चश्मदीदों ने बताया कि कार जैसे ही रसूलाबाद इलाके के पास पहुँची और कार में अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते कार आग का गोला बन कर जलकर खाक हो गयी। बताया जा रहा है कि कार में शॉट सर्किट होने की वजह से आग लगी है।
अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने बताया आग पर काबू पा लिया गया है और कोई जनहानि नहीं हुई है। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित