प्रयागराज , दिसंबर 26 -- बांग्लादेश में आए दिन हिंदुओं की हो रही हत्या और उनके धार्मिक स्थलों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर हमले के विरोध में हिंदूवादी संगठन का गुस्सा शुक्रवार को प्रयागराज की सड़कों पर फूटा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के खिलाफ जुलूस निकालकर जोरदार प्रदर्शन किया। हिंदूवादी संगठनों ने जन आक्रोश रैली निकालकर अपने गुस्से का इजहार किया। उन्होंने कहा है कि बांग्लादेश में आए दिन हिंदू मंदिर, व्यावसायिक केंद्र,महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, पत्रकार की प्रताड़ना की जा रही है। हिंदू श्रमिक दीपू दास पर ईश निंदा का झूठा आरोप लगाकर कायरता पूर्ण उनकी निर्मम हत्या कर दी गई। हिंदूवादी संगठन ऐसे किसी भी कृत्य की निंदा करते हैं। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सिविल लाइन हनुमत निकेतन से सिविल लाइन सुभाष चौराहे पर जन आक्रोश रैली निकालकर इस्लामी आतंकवाद का पुतला फूंका। इस मौके पर ऐतिहासिक सुभाष चौक पर सभा का आयोजन किया गया। रैली में बांग्लादेश मुर्दाबाद, हिंदुओं की हत्या बंद करो जैसे नारे भी लगाए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित