प्रयागराज , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले में श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद की ओर से पांच दिवसीय पंचकोसी परिक्रमा सोमवार को शुरु हुयी। परिक्रमा का शुभारंभ श्री दत्तात्रेय सेवा समिति शिविर से किया गया। दत्तात्रेय शिविर में सबसे पहले परम्परा के मुताबिक साधु संतों का खिचड़ी भोज आयोजित किया गया। इसके बाद प्रयागराज मेला प्राधिकरण की अध्यक्ष और कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने साधु संतों का माला और शाल पहनाकर स्वागत किया।कमिश्नर ने ही नारियल फोड़ कर पंचकोशी परिक्रमा का शुभारंभ किया।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्रपुरी महाराज और महामंत्री हरि गिरि महाराज के नेतृत्व में साधु संत संगम तट पर पहुंचे। संगम नोज पर विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ तीर्थ पुरोहितों ने गंगा पूजन कराया,गंगा पूजन के साथ ही साधु संतों ने पंचकोशी परिक्रमा के साथ माघ मेले के भी सकुशल और निर्विघ्न संपन्न होने की कामना की।

पंचकोशी परिक्रमा प्रयागराज के तमाम पौराणिक और धार्मिक स्थलों तक जाएगी। परिक्रमा के जरिए प्राचीन और पौराणिक धार्मिक स्थलों को पहचान मिलेगी। इससे धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। संगम में स्नान के बाद नौ जनवरी को पंचकोशी परिक्रमा और प्रयागराज दर्शन यात्रा का समापन होगा।

सौम्या अग्रवाल ने कहा है कि पंचकोशी परिक्रमा को लेकर सभी तैयारियां पूरी हैं। वहीं माघ मेला एसपी नीरज पांडेय ने कहा है कि जिन थाना क्षेत्रों से होकर पंचकोशी परिक्रमा जाएगी। उन मार्गों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित