प्रयागराज, नवम्बर 18 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मेजा इलाके में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में सरकारी दवाएं कूड़ेदान में मिलने से इलाके में हडकंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। वायरल वीडियो में कूड़ेदान में बड़ी मात्रा में सरकारी दवाएं देखी जा सकती हैं। ये दवाएं मरीजों को निःशुल्क उपलब्ध कराने के लिए थीं। दवाओं को इस तरह फेंका जाना सरकारी संसाधनों के दुरुपयोग और स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही को देखने को मिल रहा है।
वीडियो सामने आने के बाद भी अभी तक किसी जिम्मेदार अधिकारी द्वारा इस मामले का संज्ञान नहीं लिया गया था। यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने और लापरवाही पर सख्ती बरतने की बात कर रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित