प्रयागराज, अक्टूबर 08 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के मऊआइमा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात सड़क हादसे में दो बाइक सवारों की मौत हो गई। यह घटना तब हुई जब वे लोग पिलखुआ गांव से मेला देखकर लौट रहे थे और हाईवे पार कर रहे थे।

अज्ञात चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।जिसके बाद दोनों गिर गए और पीछे से आ रही अन्य गाड़ी ने कुचलते हुए निकल गई। मृतकों की पहचान मानी उमरपुर निवासी राम मूरत (35) और शहबाजपुर निवासी सप्पू (45) के रूप में हुई है। दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर पिलखुआ गांव का मेला देखने गए थे। देर रात घर लौटते समय अमानगंज स्थित बाईपास पर हाईवे पार करते वक्त यह हादसा हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी ग्रामीणों की मदद से मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से घायलों को सीएचसी मऊआइमा पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया गया है कि राम मूरत और सप्पू उर्फ जमील दोनों शटरिंग का काम करते थे। सप्पू उर्फ जमील दो दिन पहले ही गुजरात से लौटे थे, जहां वे मजदूरी करते थे।शटरिंग का काम करते थे।

पुलिस सूत्रों का कहना है, दोनो शवाें को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। और आगे की विधिक कार्यवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित