प्रयागराज , अक्टूबर 13 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने कहा सनातन धर्म पर लगातार हो रहे हमले को रोकने और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए साधु संतों ने भी मुहिम शुरू कर दी है।
श्रृंगवेरपुर धाम के पीठाधीश्वर जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी शांडिल्य जी महाराज की अगुवाई में सोमवार को सनातन यात्रा निकाली गई। यह सनातन यात्रा श्रृंगवेरपुर धाम से संगम के दशाश्वमेध घाट तक निकाली गई। श्रृंगवेरपुर पीठाधीश्वर स्वामी शांडिल्य जी महाराज ने सनातन धर्म का विरोध करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी दी और कहा कि सनातन धर्म आदि अनादि काल से चला आ रहा है। जो चलता रहेगा लेकिन सनातन का विरोध करने वाले कहीं ठहरते नही हैं।
उन्होंने कहा है कि सनातन धर्म के खिलाफ जो भी गलत बयानबाजी और विरोध करेगा। उसके खिलाफ संत समाज सड़क पर उतरकर व्यापक स्तर पर विरोध करेगा।सनातन यात्रा का उद्देश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना था। इसके लिए मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम और निषाद राज गुह्य की मिलन स्थली पौराणिक श्रृंगवेरपुर से सृष्टि निर्माण स्थली दशाश्वमेध घाट तक सनातन यात्रा निकाल कर सनातनियों का धर्म कि रक्षा के लिए आह्वान किया गया।
सनातन यात्रा में बड़ी संख्या में सनातनी शामिल हुए। यात्रा के दशाश्वमेध घाट पहुंचने पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत गंगा पूजन और आरती की गई। दशाश्वमेध घाट पर वैदिक रीति से गंगा पूजन कर ब्रह्मा जी के द्वारा स्थापित दशाश्वमेध महादेव का जलाभिषेक किया गया। सनातन यात्रा का जगह - जगह फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। यात्रा संयोजक डॉ शिव पूजन मिश्रा ने कहा कि इसके बाद श्रृंगवेरपुर धामसे मर्यादा पुरषोत्तम प्रभु श्रीराम की नगरी अयोध्या और चित्रकूट के लिए भी सनातन यात्रा जल्द निकाली जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित