प्रयागराज,(वार्ता ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शादी समारोह में 45 लाख रुपये का सामान चोरी होने का मामला सामने आया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जार्ज टाउन थाना क्षेत्र के पंखुड़ी गार्डन में शादी समारोह से गहनों और रुपयों से भरा बैग चोरी हो गया। यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। सीसीटीवी कैमरे में एक व्यक्ति बैग लेकर जाते हुए नजर आ रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर-मध्य रेलवे (एनसीआर) में रेलवे में इंजीयर के पद पर कार्यरत संजीव सिंह की पुत्री डॉक्टर बेटी शैली सिंह की शनिवार को शादी थी। यह शादी मेडिकल चौराहे के नजदीक पंखुड़ी गार्डन से हो रही थी। इस दौरान गहनों और रुपयों का बैग संजीव सिंह के अधिवक्ता भाई शीतल सिंह के पास था।

श्री सिंह ने पुलिस की गयी शिकायत में बताया है कि रात लगभग 10:15 बजे मेहमानों को अटेंड करते समय उन्होंने बैग कुर्सी पर रख दिया । कुछ देर बाद जब उनकी नजर कुर्सी पर गई तो बैग वहाँ से गायब था। बैग न मिलने की सूचना तत्काल जार्जटाउन थाना पुलिस को दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो एक युवक बैग चोरी कर जाते हुए नजर आ रहा है। युवक ने पहले अपना ब्लेजर उतार कर बाइक पर रखा, फिर ब्लेजर सहित बैग को उठाया और बाहर निकल गया।

शिकायतकर्ता के मुताबिक बैंग में 30 लाख के गहने और 15 लाख रुपए कैश रखे थे। जॉर्जिया से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाली इंजीनियर की बेटी शैली सिंह की शादी लोक सेवा आयोग के समीप रहने वाले डॉक्टर उत्कर्ष सिंह से हुई है। घटना के संबंध में जार्जटाउन थाना प्रभारी संतोष सिंह ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज में युवक बाहर निकालने के बाद ई रिक्शा से प्रयागराज जंक्शन की ओर जाते हुए देखा गया है। जानसेन गंज चौराहे पर लगे कैमरे में वह रेलवे की माल गोदाम कॉलोनी तक नजर आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम चोर की तलाश में जुटी हैं,जल्द ही चोर को गिरफ्तार किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित