प्रयागराज , नवंबर 27 -- ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के औद्योगिक थाना क्षेत्र में रामपुर फ्लाई ओवर के पास बुधवार देर रात मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को एक वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस की चपेट में मोहम्मद गुलजार (33) का गया जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि उसका साथी गोरे लाल गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मोहम्मद गुलजार अपने साथी गोरेलाल के साथ मोटरसाइकिल पर करछना की ओर जा रहा था। रामपुर फ्लाई ओवर के पास ही बोलेरो गाड़ी ने उनकी मोटरसाइकिल के बगल से कट मार कर आगे निकल गया जिससे मोटरसाइकिल सवार अनियंत्रित हो कर सड़क पर गिर पड़े। वहीं तेज रफ्तार से आ रही बस ने गुलजार को कुचल दिया।

घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई और लोगों ने बस चालक को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा।

सूचना पर पहुंची औद्योगिक थाना पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। और घायल गोरेलाल को इलाज के लिए प्रयागराज के स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया। पुलिस ने मृतक के परिवार को हादसे की जानकारी दे दी है। मोहम्मद गुलजार अपनी माता-पिता के इकलौते बेटे थे। वह फेरी लगाने का काम करते थे। उसके परिवार में एक बेटी उमरा और दो बेटे शहनवाज और सुभान हैं।

थाना प्रभारी विपिन पाल ने बताया कि रामपुर फ्लाई ओवर के पास सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हुई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस चालक को पकड़ने का प्रयास जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित