प्रयागराज , नवंबर 08 -- बनारस से खजुराहो के बीच शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। बनारस खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब फूलों और बैलून से सज धज कर छिवकी स्टेशन पर पहुंची तो ट्रेन में सवार यात्रियों का प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों ने गर्म जोशी से स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे। बच्चों को भी भारतीय रेलवे से जुड़ी तमाम जानकारियां दी गई।
इस मौके पर प्रयागराज के मेयर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। उन्होंने कहा है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ी संख्या में नई ट्रेनें चलाई हैं। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर आधारित है। इसके जरिए लोग आरामदायक रेल सफर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन का लगातार अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। मेयर ने कहा है कि नई नई वंदे भारत ट्रेन न केवल आर्थिक पक्ष को मजबूत करेगी। बल्कि काशी और खजुराहो के सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को भी उजागर करेगी। वंदे भारत के जरिए काशी आने वाले पर्यटक विंध्याचल धाम, प्रयागराज और चित्रकूट धाम भी जा सकेंगे।
प्रयागराज मंडल के एडीआरएम दीपक कुमार के मुताबिक प्रयागराज मंडल में पहले से पांच वंदे भारत ट्रेनें चल रही थी। लेकिन यह छठवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रयागराज मंडल को मिली है। प्रयागराज मंडल के दो महत्वपूर्ण स्टेशनों विंध्याचल और प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यह ट्रेन रुकेगी। एडीआरएम के मुताबिक इस ट्रेन से यात्रियों को इससे बहुत लाभ मिलेगा। यह वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में यात्रियों को आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित