प्रयागराज , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दो दिन पहले ईंट पत्थर से कूचकर वीरेंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी की हत्या के मामले में पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने बड़ी कार्यवाई करते हुए ट्रांसपोर्ट नगर चौकी प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है जबकि धूमनगंज थाना प्रभारी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिया है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुंडेरा में पेट्रोल पंप के पास पेट्रोल लेने के विवाद के बाद 47 वर्षीय रविंद्र पासी उर्फ मुन्नू पासी की हत्या कर दी गई थी। माफिया अतीक अहमद के गढ़ मरियाडीह के दबंग युवकों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया था।मृतक मुन्नू पासी रोडवेज में संविदा बस चालक था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के बाद हुये विवाद के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में धूमनगंज थाना पुलिस ने सात नामजद व चार अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस की सात टीमें फरार अभियुक्त की तलाश कर रही हैं, पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार ने बुधवार को खुद पुलिस फोर्स के साथ मरियाडीह में दबिश दी थी,पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हत्यारोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी किसी को बख्शा नही जायेगा। गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट के आदेश से कुर्की की कार्रवाई भी की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित