प्रयागराज , अक्टूबर 31 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के धूमन गंज इलाके मे रविन्द्र पासी हत्याकांड मे पुलिस ने पांचवे आरोपी क़ो शुक्रवार भोर एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को मुखबिर से सटीक सूचना मिली थी कि एयरपोर्ट इलाके में फैसल उर्फ काले गौसपुर कटौहला के पास ससुर खदेरी नदी पुलिया के पास भागने की फिराक में है, पुलिस टीम ने घेरा बंदी करके फैसल क़ो सरेण्डर करने के लिए कहा तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस ने भी आत्मरक्षा करते हुए क्रास फायरिंग क़ी जिसमे एक गोली फैसल के पैर में लगी और वो गिर गया,उसी वक्त पुलिस ने उसको घेर कर उसे पकड़ लिया।
रविन्द्र पासी क़ी हत्या के मामले मे अब तक कुल पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। पुलिस दो अन्य आरोपियों क़ी भी तलाश कर रही हैं। उनके बारे मे पुलिस को कुछ इनपुट मिले हैं जल्द ही उनकी भी गिरफ़्तारी क़ी जायेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित