प्रयागराज , जनवरी 08 -- प्रयागराज में उत्तर मध्य रेलवे के शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन के पास कोयला लदी मालगाड़ी में धुआं उठने हड़कंप मच गया। बुधवार देर रात मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं उठने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कोयले में आग लगने से पहले काबू पा लिया। बेमरा में खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी में धुआं उठता देख प्वाइंट मैन ने इसकी सूचना सहायक स्टेशन मास्टर दिग्विजय सिंह को दी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना शंकरगढ़ स्टेशन प्रबंधक पीसी झा को दी। मालगाड़ी की बोगी में धुंआ उठने की जानकारी स्टेशन प्रबंधक ने कंट्रोलर को दी। इसके बाद फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए फौरन ट्रेन को शंकरगढ़ स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 की ओर खड़ा करवाया गया जिसके बाद वहां फायर बिग्रेड की टीम थोड़ी ही देर में शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई।

कोयले से भरे डिब्बे में उठ रहे धुएं को बुझाकर बड़े हादसे को टाला जा सका।उसके बाद ट्रेन प्रयागराज छिवक़ी स्टेशन की ओर से होते हुए मानिकपुर से होते हुए पनियाजाब स्टेशन छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया। इसी बीच शंकरगढ़ के पास स्थित बेमरा रेलवे स्टेशन पर गाड़ी को खड़ा किया गया था जहां प्वांइट्समैन की निगाह अचानक डिब्बे पर पड़ी और उसने डिब्बे से उठते धुएं की जानकारी स्टेशन मास्टर बेमरा को दी। घंटों की मशक्कत के बाद धुआं उठना बंद हुआ जिससे बड़ा खतरा टल गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित