प्रयागराज , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मेला प्रशासन ने माघ मेला-2026 के श्रद्धालुओं के लिए 42 नए पार्किंग स्थल तैयार किए हैं जहां करीब 1,38,215 वाहन खड़े किए जा सकेंगे।

यह पार्किंग स्थल मेला क्षेत्र से महज एक से दो किलोमीटर की दूरी पर बनाए गए हैं। प्रशासन का दावा है कि इस बार आवागमन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अनुमान जताया है कि करीब 15 करोड़ श्रद्धालु माघ मेले में पहुंचेंगे और बड़ी संख्या में आने वाले वाहनों के लिए चार प्रमुख मार्गों पर पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है।

प्रशासन के अनुसार जौनपुर-वाराणसी मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए झूसी क्षेत्र में 10 पार्किंग एरिया बनाया जा रहा है। इनमें ओल्ड जीटी रोड कछार, सरस्वती पार्किंग झूसी स्टेशन के पास, पुरानी पाठशाला छतनाग, महुआबाग, त्रिवेणीपुरम के पूर्वी और पश्चिमी गेट, चीनी मिल, पूरे सूरदास, नागेश्वर मंदिर और गंगाघाट शामिल हैं। वहीं मिर्जापुर-रीवा-चित्रकूट मार्ग के वाहनों के लिए अरैल क्षेत्र में नौ पार्किंग स्थलों की तैयारी चल रही है। इनमें गजिया, नव प्रयागम प्रथम-द्वितीय-विस्तार, यीशु दरबार, देवरख उपरहार, ओमेक्स सिटी और डीपीएस कछार शामिल हैं। यहां करीब 47 हजार वाहनों के खड़े होने की जगह होगी। कानपुर, मेरठ और दिल्ली से आने वाले वाहनों के लिए सीएवी इंटर कॉलेज, जीआईसी इंटर कॉलेज, सीएमपी कॉलेज मैदान, राजकीय मुद्रणालय और ईसीसी कॉलेज मैदान सहित कई जगह पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है।इसके अलावा लखनऊ की तरफ से आने वाले वाहनों को बक्शी बांध कछार, छोटा-बड़ा बघाड़ा, कर्नलगंज इंटर कॉलेज, भारत स्काउट गाइड मैदान और आईईआरटी पार्किंग में तकरीबन 25 हजार वाहनों को जगह मिलेगी।

प्रयागराज मेलाधिकारी ऋषिराज ने बताया कि केवल आठ से दस पार्किंग स्थल ही ऐसे हैं जो तीन से पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं। बाकी सभी सुविधाजनक दूरी पर होने से श्रद्धालुओं को इस बार कहीं ज्यादा सुविधा मिलेगी।

प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अनुसार, यह व्यवस्था भीड़ प्रबंधन के साथ सुचारू यातायात सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित