प्रयागराज , अक्टूबर 23 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के घूरपुर में यमद्वितीया और भैया दूज के पावन अवसर पर भीटा सुजावन देव मंदिर परिसर में दो दिवसीय भव्य मेला शुरू हो गया है।
यह मेला प्रयागराज का दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता है, जो अपनी भव्यता और पारंपरिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है।यमुना नदी के तट पर आयोजित इस मेले में गृहस्थी से जुड़े सभी प्रकार के सामानों की दुकानें सजी हुई हैं। प्रयागराज के अलावा चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, फतेहपुर और मिर्जापुर जैसे जनपदों से भारी संख्या में व्यापारी और श्रद्धालु मेले में पहुंचे हैं। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु यमुना नदी में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि मेले की तैयारियां दो हफ्ते पहले से शुरू हो गई थीं और व्यापारी अपनी दुकानों के साथ यहां पहुंच चुके थे। भैया दूज के शुभ दिन पर मेला पूरे शबाब पर है।इस दौरान प्रशासन ने भी पूरी व्यवस्था का जिम्मा संभाल रखा है। उप जिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम और सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान व घूरपुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने मेले का निरीक्षण कर सुरक्षा और शांति व्यवस्था का जायजा लिया। मेला क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।भव्य और दिव्य वातावरण में आयोजित यह मेला गंगा-जमुनी तहजीब और लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत करता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित