प्रयागराज , अक्टूबर 14 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगानगर जोन के सोरांव तहसील में मंगलवार सुबह एक बंदर ने पेड़ पर चढ़कर 500-500 रुपए के नोट लुटाये।

पेड़ से नोटों की बारिश होते देख लोग उसे बटोरने लगे। बंदर के पेड़ से नोटों की बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सोरांव तहसील के आजाद सभागार के सामने एक युवक ने बाइक खड़ी की थी, वह किसी जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए तहसील आया था।बाइक की डिग्गी में उसने एक झोले में रुपए रखे थे,वह बाइक के आस-पास ही मौजूद था।युवक के जरा ओझल होते ही एक बंदर बाइक के करीब पहुंच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित