प्रयागराज , अक्टूबर 12 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के खीरी थाना क्षेत्र के बहरैचा गांव में रविवार दोपहर पेड़ विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई। इसमें लाठी-डंडे और चाकू का इस्तेमाल किया गया, जिससे पांच लोग घायल हो गए। घायलों में 70 वर्षीय रमाशंकर तिवारी, 50 वर्षीय हीरावती तिवारी, 27 वर्षीय राज तिवारी, 22 वर्षीय अभय तिवारी और 24 वर्षीय मोनिका तिवारी शामिल हैं।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को कोरांव सीएचसी ले जाया गया। रमाशंकर तिवारी और राज तिवारी की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हे प्रयागराज के स्वरूपरानी अस्पताल स्थानांतरित किया गया। घायल हीरावती तिवारी ने बताया कि विवाद घर के सामने लगे अमरूद और पपीते के पेड़ को लेकर हुआ था। उन्होंने आरोप लगाया कि परिवार के ही महेंद्र तिवारी, सुनील तिवारी, आदर्श तिवारी और जीतू ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला किया।
खीरी थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि जांच के बाद आज दोपहर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन वे अभी फरार हैं। उन्होंने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण भी कराया है, जिसमें चोटे आई हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित