प्रयागराज , अक्टूबर 10 -- उत्तर मध्य रेलवे ने प्रयागराज में होने वाली पीसीएस (प्री) परीक्षा-2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना बनायी है।
ट्रेनों का संचालन आवश्यकतानुसार किया जाएगा। इसके अलावा रूटीन ट्रेनों के समय में भी परिवर्तन किया जा सकता है, ताकि अभ्यर्थी रूटीन ट्रेनों के माध्यम से अपने परीक्षा केंद्र के लिए रवाना हो सके। पीसीएस परीक्षा सूबे के 75 जिलों में 12 अक्तूबर को होगी। इसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए एनसीआर के प्रयागराज मंडल ने विशेष तैयारी की है।
रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़ जंक्शन, टूंडला, इटावा, मैनपुरी आदि पर विशेष निगरानी एवं यात्री सहयोग के लिए अधिकारियों, वाणिज्य कर्मचारियों, रेलवे सुरक्षा बल एवं राजकीय रेलवे पुलिस की टीमों को तैनात कर रहा है। सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से स्टेशनों की निगरानी की जाएगी और मॉनिटरिंग की जाएगी।अभ्यर्थियों के आवाजाही को सुचारू संचालन के लिए प्रयागराज मंडल ने रिजर्ववेशन की व्यवस्था की है।
मंडल के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि स्पेशल ट्रेन का संचालन दादरी, टूंडला, कानपुर सेंट्रल एवं प्रयागराज जंक्शन से किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित