प्रयागराज , नवंबर 18 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता को साइबर ठगों ने 10 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट करके उससे 22.50 लाख रुपए ठग लिए।
ठगों ने फोन कर खुद को मुंबई के ईडी और सीबीआई का अधिकारी बतााया तथा बैंक खाते में गैर कानूनी लेनदेन का आरोप लगाया। प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रहने वाले अभियंता को तीन नवंबर को अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई पुलिस का अफसर बताता है। कहता है कि उनका केनरा बैंक खाते में संदिग्ध लेनदेन हुआ है। मुंबई आने से मना करने पर आरोपी ने वीडियो कॉल की और खुद को जांच अधिकारी बताकर खाते की जानकारी ले ली।
इसके बाद एक अन्य व्यक्ति वीडियो कॉल पर जुड़ा जिसने खुद को ईडी का अधिकारी बताया। उसने खाते के सत्यापन के नाम पर लगातार मानसिक दबाव बनाकर अभियंता से तीन से 12 नवंबर के बीच कई बार में कुल 22.50 लाख रुपए ट्रांसफर करवा लिए। पीड़ित ने बताया कि ठगों ने धमकी दी थी कि यदि यह बात किसी को बताई तो उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया जाएगा। डर के चलते उन्होंने परिवार और दोस्तों से बात करना बंद कर दिया । मानसिक तनाव के कारण तबीयत भी बिगड़ गई।
फिलहाल साइबर पुलिस ने आज मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जिन बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर हुए उनकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही इसका इन लोगो को गिरफ्तार किया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित