प्रयागराज , जनवरी 05 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के गंगा नगर जोन के मऊआइमा थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी। पुलिस ने बताया कि रिवार के बड़े बेटे ने पिता, बहन और भांजी को अगवा कर हत्या दी और तीनों के शव कुंए में फेंक दिये। तीनों शुक्रवार रात 11 बजे से लापता थे। पुलिस ने हत्यारोपी बेटे मुकेश पटेल को गिरफ्तार भी कर लिया है। मुकेश पटेल ने अपने पिता राम सिंह (55), बहन साधना देवी (21) और 14 साल की भांजी की हत्या की है। बताया जा रहा है कि ये हत्या संपत्ति के विवाद मे अंजाम दिया गया है। आरोपी मुकेश पिता से इस बात से नाराज था कि पिता ने अपनी संपत्ति छोटे बेटे मुकुंद के नाम कर दी। इसी नाराजगी के चलते पहले मुकेश ने शनिवार को अपने छोटे भाई मुकुंद को गोली मार दी थी।जिससे छोटा भाई मुकुंद घायल हो गया था। इसके बाद मुकेश ने अपने पिता,बहन और भांजी को अगवा कर लिया। जिसके बाद मुकुंद ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित