प्रयागराज , अक्टूबर 09 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के गंगा नगर ज़ोन के सोराँव इलाके में गुरुवार सुबह पुलिस ने आलम पुर कस्बे मे छापा मार कर पटाखों का जखीरा बरामद किया है।

पुलिस ने बताया कि इलाके के शकील अहमद और मोहनीश ने एक घर के अंदर काफी मात्रा मे पटाखे और बारूद क़ो अवैध रूप से जमा कर रखा था ताकि दीवापली मे इसको बेचा जा सके। सटीक सूचना पर सहायक पुलिस उपायुक्त सोरांव श्याम जीत कुमार के निर्देशन मे पुलिस ने छापा मारा जिसमे काफी मात्रा मे पटाखा और उसका मसाला और बारूद बरामद हुआ।

पुलिस ने इस मामले में दोनों लोगो क़ो गिरफ्तार कर लिया और सभी बारूद क़ी बोरियो क़ो ज़ब्त कर लिया गया है। पटाखों क़ी बिक्री पर शासन ने गाइड लाइन जारी क़ी हैं जिसमे आबादी वाले इलाकों मे पटाखे के भण्डारण पर रोक हैं। सोराँव और मऊ आईमा मे इस तरह का कारोबार पहले भी पकड़ा जा चुका हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार सोराँव मे रेड के दौरान पटाखों के साथ कई बोरी विस्फोटक और उसमे इस्तेमाल होने वाले सामान भी पकड़े हैं। मोहनीश और शकील इन बारूदो से पटाखा बना कर मार्किट मे सप्लाई करते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित