प्रयागराज , दिसंबर 30 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के सोरांव इलाके में मंगलवार को नहर की पटरी के पास एक युवक का शव मिला है। युवक की हत्या कर शव फेंकने की आशंका व्यक्त की गयी है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार दोपहर पसियापुर गांव स्थित नहर के किनारे राहगीरों ने शव देखा और पुलिस को सूचना दी।मृतक की पहचान मऊआइमा थाना क्षेत्र के कस्बा (स्टेशन रोड) के रहने वाले अतुल कुमार सरोज (20) के रूप में हुई है। परिजनों का कहना है कि अतुल सोमवार शाम करीब छह बजे घर से निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार दोपहर नहर की पटरी के पास अतुल का शव बरामद हुआ।

सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव श्यामजीत प्रमिला सिंह ने बताया कि युवक का शव बरामद हुआ है। फिलहाल शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित