प्रयागराज, 26 सितम्बर (वार्ता ) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में मिशन शक्ति फेज-5.0 अभियान की सख्ती का असर अब साफ दिखने लगा है। जहां पहले कुछ युवक "छेड़खानी" के नाम पर अपनी शरारतों में मस्त रहते थे,वहीं अब उन्हें पता चल गया है कि पुलिस के सामने कोई मस्ती नहीं चलेगी।प्रयागराज की थाना बहरिया पुलिस टीम ने कल शाम मेला देखकर लौट रही लड़कियों के साथ छेड़खानी करने वाले युवक उमेश बिन्द को धर दबोचा। पुलिस ने बताया कि अभियान के तहत टीम गांव-गांव जाकर महिलाओं से संवाद कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रही थी। इसी दौरान पता चला कि एक युवक पीड़िता के पीछे-पीछे घूम रहा है और परेशान कर रहा है। जैसे ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उमेश बिन्द को नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया।थाने पहुंचते ही पुलिस ने युवक को सख्ती से समझाया और चेतावनी दी कि अब अगर कोई "छेड़खानी वाला गेम" खेलने की सोचे, तो जेल का टिकट तैयार है। ऐसी सख्ती देखकर उमेश बिन्द को अपनी गलती का एहसास हुआ और उसने पुलिस के सामने माफी भी मांग ली।पुलिस सूत्रों का कहना है कि शहर या गाँव कही पर भी मनचले लड़को की अब खैर नही मिशन शक्ति के तहत कड़ी कार्यवाही की जाएगी और जेल का भी रास्ता दिखाया जाएगा यदि मनचलों ने महिलाओं या लड़कियों के साथ कुछ भी गलत हरकत करते पकड़ें जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित