प्रयागराज,(वार्ता ) उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पूरामुफ्ती में तीन दिन पहले हुए विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान शनिवार की रात मौत हो गयी।

गांव के ही दो लोगों ने 25 वर्षीय नितिन सोनी को डंडों और लोहे की रॉड से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल नितिन को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कल देर रात उसकी मौत हो गयी।पुलिस ने दोनों नामजद आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।पूरामुफ्ती के भाता गाँव के रहने वाले पप्पू सोनी ने पुलिस को बताया कि नितिन 21 अक्टूबर की शाम लगभग पांच बजे गांव में जुआ खेल रहा था। इसी दौरान गांव के ही पप्पू पासी और बोचा पासी पहुंचे और किसी बात को लेकर कहासुनी करने लगे।जब नितिन ने गाली-गलौज का विरोध किया तो दोनों ने उस पर लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में नितिन गंभीर रूप से घायल हो गया।परिजन उसे तत्काल एसआरएन हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहाँ उसका इलाज चल रहा था।तीन दिन तक इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ और कल देर रात उसकी मौत हो गयी। परिजनों ने शव को घर लाकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना के दिन परिवार की ओर से पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई थी। शनिवार को अस्पताल में युवक की मौत के बाद ही जानकारी दी गयी। इस पर तत्काल प्राथमिकी दर्ज की गयी। दोनों नामजद आरोपी पप्पू पासी और बोचा पासी को हिरासत में ले लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित