प्रयागराज , नवंबर 20 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के समीप गुरुवार को एक ट्रक ने पैदल जा रही वृद्ध महिला को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा तो भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मृतक महिला के घरवालों को सूचना दे दी। ट्रक चालक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है।
प्रयागराज के नैनी काजीपुर की रहने वाली डंगरी देवी के बेटे और पोते मेवालाल बगिया चौराहे ओर डोसा कार्नर की दुकान चलाते है। आज दोपहर डंगरी देवी दुकान का कुछ सामान लेकर अपने घर काजीपुर पैदल जा रही थी। इसी दौरान ट्रक ने डंगरी देवी को सामने कुचल दिया।
सूचना पर पहुंचे नैनी चौकी इंचार्ज बलिराम ने तत्काल ट्रक चालक को हिरासत में लिया और थाने ले गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित