प्रयागराज , जनवरी 03 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में घूरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह ट्रक ने बोलेरो को टक्कर मार दिया जिसमे बोलोरो में बैठे लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने बताया कि घूरपुर के चौराहे पर एक 12 चक्का ट्रक ने रांग साइड से आकर बोलेरो को टक्कर मार दी। इस हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए, लेकिन गनीमत रही कि बोलेरो में बैठे सवारी को कोई चोट नहीं लगी। हादसे के बाद मौके पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ।

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक रांग साइड से आ रहा था और उधर से बोलोरो गाड़ी सवारी लेकर जा रही थी तभी ये हादसा हुआ। पुलिस सूत्रो के अनुसार ट्रक चालक गाड़ी छोड़ कर भाग गया हैं। ट्रक को कब्जे में लेकर थाने ले जाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित