प्रयागराज , नवंबर 04 -- उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के छिवकी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 के आउटर पर मंगलवार को मालगाड़ी के दो पहिया पटरी से उतर गये। सूचना स्टेशन अधीक्षक को मिली तो तत्काल कर्मचारियों को सूचित किया गया और मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू करा दिया गया। करीब तीन घंटे तक मरम्मत कार्य चलता रहा। रेलवे कर्मचारियों ने बताया कि मालगाड़ी यार्ड में खड़ी होने के लिए जा रही थी। अचानक से दो पहिया उतर गया। गनीमत रही कि किसी अन्य पटरी पर मालगाड़ी नहीं थी। हालांकि आउटर पर उतरने से कोई ट्रेन प्रभावित नहीं हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित