प्रयागराज , अक्टूबर 24 -- उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम नोज पर छठ पूजा की तैयारियां तेज हो गई हैं। पूर्वांचल छठ पूजा एवं विकास समिति ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा-यमुना का पूजन और अपने कैंप कार्यालय का भूमि पूजन किया। इस कार्यालय की स्थापना छठ पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई है। समिति के अध्यक्ष अजय राय ने पूरे विधिविधान से संगम पर भूमि पूजन करके इस छठ पर्व के सफल आयोजन और श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना की। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भी संगम तट पर बड़े पैमाने पर छठ पर्व का आयोजन होगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु छठी मैया को अर्घ्य देने आयेंगे। समिति के कार्यकर्ता श्रद्धालुओं के स्वागत, देखरेख और आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था में जुटे हैं।राय ने आगे कहा कि समिति का लक्ष्य हर साल की तरह इस बार भी छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है। इसके लिए जल, प्रकाश, चिकित्सा और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कैंप कार्यालय के माध्यम से समिति के सदस्य हर समय स्थल पर मौजूद रहेंगे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित